बलिया के नरही थाना कांड के फरार थानाध्यक्ष का मामला
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी गोरखपुर
जनपद के गोला थाना अंतर्गत भरसी ग्राम निवासी पन्नेलाल कन्नौजिया पुत्र स्व.बेचई कन्नौजिया बलिया जनपद के नरही थाना के थानाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। विगत 25 जुलाई को जींस टीशर्ट में एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया एवं डीआईजी आजमगढ वैभव कृष्ण द्वारा थाने पर बड़े पैमाने पर ट्रकों से हो रही धन उगाही का पर्दाफाश करने के लिए एक योजना के तहत छापेमारी की थी। जिसमें थानाध्यक्ष पन्नेलाल कन्नौजिया चहारदीवारी कूदकर फरार हो गए थे। रविवार की सुबह करीब आठ बजे से ही बलिया एसओजी व स्थानीय पुलिस की टीम दारोगा के पैतृक गांव पहुंची और उनको सरेंडर करने का दबाव बनाने लगी। करीब छः घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पन्नेलाल कन्नौजिया बाइक से घर पहुंचकर एसओजी बलिया और गोला पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार सुबह करीब आठ बजे पहुंची एसओजी की टीम नें फरार दारोगा कन्नौजिया के पत्नी को उठाने लगी तब परिजन बेचैन हो कर पन्नेलाल से सम्पर्क किए। दारोगा पन्नेलाल नें पुलिस टीम से अपने परिजन के फोन से बात कर कहा कि हमारे परिवार को नहीं उठाएं हम कुछ देर में आकर आपके सामने सरेंडर कर दें रहे है। पुलिस टीम दारोगा की बात का भरोसा कर उनका इंतजार करती रही। पन्नेलाल कन्नौजिया दोपहर करीब ढाई बजे एक बाइक से घर पहुंच कर पुलिस टीम के सामने सरेंडर कर दिया। उन्हें बलिया एसओजी टीम अपनी गाड़ी में बैठाकर बलिया के लिए रवाना हो गई।