∆∆∆•••बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा घेरेे में हो गया है बाबा भदेश्वरनाथ नाथ मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र में लगेंगे 50 सीसीटीवी कैमरेंं, ड्रोन से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
बस्ती
बस्ती से अयोध्या तक हाईवे आज से सील हो जाएगा। ट्रक, बस जैसे भारी वाहन नहीं चलने पाएंगे। कार- जीप तक की भी मनाही है। बस्ती पॉलिटेक्निक और कांटे से रूट डायवर्ट कर दिया गया है। कुछ लोकल छोटे वाहनों कोे पहले दिन आने- जाने में सहूलियत मिल सकती है। लेकिन, कांवड़ियों की पैदल यात्रा शुरू होते ही इनका भी आवागमन ठप हो जाएगा। सोमवार से हाईवे पर कांवड़ियोें का बम- बम होने लगेगा।
इस बार कांवड़ मेले में पांच लाख से अधिक शिवभक्तों के पहुंचने का अनुमान है। सर्वाधिक कांवड़िएं बाबा भद्रेश्वरनाथ धाम पहुंचते हैं। श्रावण शिवरात्रि के दिन आधी रात से ही जलाभिषेक यहां आरंभ हो जाता है। मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चौकस की जा रही है। मजबूत बैरिकेडिंग के साथ मंदिर सहित पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में किया जा रहा है। मेला परिक्षेत्र में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ड्रोन कैमरों की अलग से व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे एवं कांवड़ मार्ग की अन्य सड़कों को शिवभक्तों के लिए आरक्षित किया जा रहा है। जहां पर संपर्क मार्ग या गली- मोहल्लों का जुड़ाव है वहां भी बैरिकेडिंग की जा रही है।
मंदिर के छह किमी दायरे में 10 बैरियर प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। पुराना डाकखाना चौराहा, आडोटेरियम तिराहा, चेतक तिराहा, जेल गेट तिराहा, सोनूपार तिराहा, डारीडीहा तिराहा, डारीडीहा से गडगोडिया काशीराम आवास वाले रोड पर, मोहटा कुआनो पुल के पास, राजा चक मोड डारीडीहा से पहले, भदेश्वर नाथ मंदिर के बगल में देवराव मार्ग पर बैरियर लगाए जाएंगे। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक किया गया है। कैमरोें की माॅनीटरिंग कंट्रोलरूम से की जाएगी।
सोमवार से कांवड़ियों का जत्था अयोध्या के लिए कूच करने लगेगा। यहां पवित्र सरयू का जल लेकर शिवभक्त नंगे पैर पदयात्रा देर शाम से प्रारंभ कर देंगे। अगले दिन मंगलवार तक कांवड़ियों की यात्रा हर्रैया कस्बा पार होने की उम्मीद है। इसी दिन शाम तक बस्ती से अयोध्या तक हाईवे पर सिर्फ कांवड़ियां ही नजर आएंगे। इस यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। शुरुआत में कांवड़ियों के लिए हाईवे के दक्षिणी लेन को रिजर्व रखा जाएगा।
अयोध्या बॉर्डर से लेकर बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर तक 20 से अधिक स्थानों पर पुलिस फोर्स रिजर्व रखी गई है। इतना ही नहीं हाईवे पर पड़ने वाले सभी ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर भी बैरियर लगाकर पुलिस की तैनाती की जाएगी ताकि हाईवे पर आने वाले वाहनों को रोका जा सके।
—
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। सोमवार से बड़ी गाड़ियों के रूट डायवर्जन लागू कर दिए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर खुले में मांस-मछली की बिक्री बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी।
कृष्ण गोपाल चौधरी, पुलिस अधीक्षक
कांवड़ मार्ग की विशेष सफाई कराई जा रही है। अमहट से लेकर भद्रेश्वरनाथ धाम तक प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। कैमरों से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। हाईवे के सभी सीएचसी, पीएचसी और मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम हर समय मौजूद रहेगी। कांवड़ यात्रा में किसी तरह का व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा।
रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी