दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर स्थित बैसिया चौराहे सोमवार को दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया।

दुर्घटना में मृत हुए युवक की पहचान उत्तम यादव पुत्र दयाराम यादव ग्राम बछईपुर, थाना धनघटा, जनपद संत कबीर नगर के रूप में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

error: Content is protected !!