अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत बेलाड़ी ग्राम निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मंगलवार को बेलाड़ी मरवटिया मार्ग पर संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलाड़ी ग्राम निवासी सूड्डू सिंह 38 एवं दो अन्य युवकों के खिलाफ गांव की ही एक युवती नें सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा स्थानीय थाने में आईजी के आदेश से पंजीकृत करवाया था।
उक्त मामले में मृतक युवक की पत्नी नें आरोप लगाया है कि फर्जी मामले में उसके पति को फंसाकर पुलिस अवैध धन उगाही कर रही थी। युवक का शव प्राप्त होने से गांव में पुलिस बल सहित आला अधिकारी तैनात हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं।