अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
वर्तमान समय में आम आदमी को छोड़िए,खास आदमी को भी बदमाश नहीं छोड़ रहे हैं। पूरा मामला चित्रकूट जनपद का है जहां पर अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल के बड़े भाई एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बड़े भाई अरुण कुमार सिंह पटेल उर्फ मुन्ना सिंह (प्रधानपति लौरी हनुमानगंज), थाना रैपुरा के ऊपर हुआ जानलेवा हमला हुआ है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की भाभी पुष्पलता सिंह ग्राम पंचायत लौरी से ग्राम प्रधान हैं।