शिक्षामित्रों का नहीं बढ़ेगा मानदेय: बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

मात्र दस हजार रुपये पर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों का मानदेय मौजूदा सरकार नहीं बढ़ाएगी। एक सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री नें कहा है कि शिक्षामित्रों को “सपा सरकार में 3500 मिलता था, और हमारी सरकार में 10 हजार रुपये मिल रहा है।” अभी सरकार द्वारा फिलहाल मानदेय बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि साल 2002 से बहुत कम मानदेय पर शिक्षामित्र परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं, इनमें से कुछ शिक्षामित्र शिक्षक पद पर समायोजित हो चुके हैं। किंतु अभी बड़ी संख्या में शिक्षामित्र मात्र दस हजार रुपये के मानदेय पर कार्य कर रहे। वर्तमान समय में मंहगाई के दृष्टिगत उक्त मानदेय काफी कम है।

error: Content is protected !!