अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर स्थित हटवा ग्राम में सोमवार की रात करीब दस बजे सड़क के किनारे खड़ी एक अधेड़ महिला को अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार नें टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं ।आनन-फानन में मौके पर मौजूद परिजन निजी वाहन से घायल महिला को जिला अस्पताल बस्ती ले गए, जहां से चिकित्सकों नें उसे कैली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह स्थिति में सुधार होता न देखकर चिकित्सक महिला को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिए। परिजन घायल महिला को गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में संत कबीर नगर जनपद के बेलौहा के निकट महिला की मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हटवा ग्राम निवासी आशा देवी 51 पत्नी फूलचंद्र की गाय रस्सी तोड़कर भाग रही थी। उक्त गाय को उनके पुत्र पकड़ रहे थे उसी को आशा देवी देख रही थी कि अचानक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार नें उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गईं। मृतका के पति एयरफोर्स में कार्यरत हैं तथा वर्तमान समय में उनकी तैनाती असम राज्य में है। महिला की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।