आखिरकार मिल गई मंजूरी, बस्ती विकास प्राधिकरण बनाएगा शहर बहुचर्चित मालवीय मार्ग

∆∆•• मालवीय मार्ग के निर्माण के लिए 2.32 करोड़ की कार्य योजना पर प्राधिकरण अध्यक्ष की मुहर

∆∆•• बस्ती विकास प्राधिकरण की यह अब तक की सबसे बड़ी परियोजना, अवस्थापना मद से कराया जाएगा निर्माण

बस्ती

शहर को संवारने में बस्ती विकास प्राधिकरण नें कदमताल तेज कर दिया है। अभी तक छिटपुट विकास कार्यों में ही प्राधिकरण की मदद मिल रही थी लेकिन, इस बार शहर के मालवीय मार्ग जैसी प्रमुख सड़क को बनाने की योजना तैयार हुई है। प्राधिकरण के अध्यक्ष/ मंडलायुक्त स्तर से इस पर स्वीकृति की मुहर भी लगा दी गई है। अब इस सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बस्ती विकास प्राधिकरण के लिए यह अब तक की यह सबसे बड़ी परियोजना है। इसका निर्माण अवस्थापना मद से कराया जाएगा।

नगर पालिका के अधीन शहर की मुख्य सड़क पिछले दो साल से खस्ताहाल है। सवा दो किलोमीटर लंबी इस सड़क पर राह दूभर है। काफी समय से इसके निर्माण की आवाज उठाई जा रही है। धनाभाव के चलते नगर पालिका ने हाथ खड़े कर दिए हैं। एक साल पहले यह सड़क पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करने की कवायद छिड़ी थी। तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर इस सड़क का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा भी था। मगर स्वीकृति नहीं मिल पाई। इधर मरम्मत न होने से इस सड़क की हालत और बिगड़ती चली गई। वर्तमान पूरी में सड़क जगह- जगह गड्ढे है। इस पर दो पहिया वाहन भी संभल कर चलाए जा रहे हैं। बारिश के दिनों में कई जगह सड़क पर पानी भर जा रहा है।

शहरवासियों को इस दुश्वारी मुक्ति दिलाने के लिए बस्ती विकास प्राधिकरण नें बीड़ा उठाया। इस सड़क के निर्माण को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। 2.32 करोड़ की लागत का प्रस्ताव बना। प्राधिकरण की बैठक में इस पर मुहर लगने का इंतजार था। दो दिन पहले हुई प्राधिकरण की बैठक में इस सड़क के प्रस्ताव पर सहमति बन गई। अध्यक्ष/ मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने अंतिम रूप से इस प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है। जिससे सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बस्ती विकास प्राधिकरण जल्दी ही इस मार्ग के कायाकाल्प में जुट जाएगा।

मालवीय मार्ग शहर के फव्वारा तिराहे से शुरू होकर रोडवेज नेहरू तिराहा पर समाप्त होता है। इस सड़क की लंबाई सवा दोे किलोमीटर है। जबकि चौड़ाई ग्यारह मीटर है। सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर का फुटपाथ भी है। दस साल पहले नगर पालिका नें डिवाइडर के साथ इस सड़क का निर्माण कराया था। लेकिन, रखरखाव के अभाव में डिवाइडर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़क और फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त होकर चलने लायक नहीं रह गए हैं। अब इसके कायाकल्प के लिए बस्ती विकास प्राधिकरण नें कदम बढ़ाया है।

मालवीय मार्ग की सड़क के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। प्राधिकरण के अध्यक्ष की स्वीकृति भी इस पर मिल गई है। शीघ्र ही इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करा दी जाएगी। प्रयास है इस सड़क को जल्दी बनवाया जाए।
प्रीति पाल सिंह चौहान, सचिव,बस्ती विकास प्राधिकरण/ अपर जिलाधिकारी, बस्ती।

error: Content is protected !!