घर के आंगन में चौकीदार का फंदे से लटका मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के गौर अन्तर्गत शेखपुर गांव में शनिवार की सुबह घर के आंगन में सरिया में गमछे के फंदे से चौकीदार युवक का शव लटकते हुए प्राप्त हुआ। परिजनों नें लटके हुए शव को नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम नें साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, वैसे प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुर ग्राम निवासी श्रवण कुमार वर्मा (28)जो गौर थाने पर चौकीदार पद पर तैनात था। परिवार के अनुसार वह काफी शराब पीता था। शुक्रवार शाम को पत्नी व दो छोटे बच्चे खाना खाने के बाद सो रहे थे, तभी चौकीदार युवक नें घर के अंदर आंगन में गमछे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। रात में करीब तीन बजे जब पत्नी सावित्री देवी की नींद खुली तो देखा आंगन में पति फंदे पर लटका था। इसकी जानकारी उसने परिवार के लोगों को दी और लटकते शव को नीचे उतार कर चिकित्सक के पास ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुबह घटना की सूचना लोगों नें गौर पुलिस को दिया। आसपास के लोगों के अनुसार मृतक युवक शराब का नशा करता था।जिसके चलते आए दिन पति और पत्नी में लड़ाई झगड़ा होता रहता था।तीन वर्ष पहले मृतक युवक के पिता की भी ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है।वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था और छोटा भाई अलग रहता है। प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर के अनुसार शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कहीं कर्ज तो नहीं बना चौकीदार के मौत की वजह

शेखपुर गांव के चौकीदार श्रवण कुमार शर्मा की मौत की वजह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं की कहीं कर्ज तो मौत की वजह तो नहीं बन गया। क्योंकि मृतक चौकीदार इधर-उधर से काफी कर्ज ले चुका है और उसका ब्याज भी भर रहा था। कर्ज के चलते घर की जमीन भी बेच रहा था, जिसकी वजह से घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था।

error: Content is protected !!