नाबालिग बेटी को घर से उठा ले गया गैर संप्रदाय का युवक, आठ दिन बाद भी नहीं पकड़ पाई पुलिस

∆∆•• पुरानी बस्ती क्षेत्र का मामला, थाने पर पहुंची मां को पुलिस ने समझाकर लौटा दिया घर

∆∆•• मां नें दिया शिकायती पत्र, धर्मांतरण कराकर बेटी से शादी करने जताई आशंका

बस्ती
कोतवाली क्षेत्र से एक युवक को घर से अपह्त कर हत्या कर दिए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि दूसरा मामला पुराना बस्ती थाना क्षेत्र में सामनें आया है। इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 जुलाई को मां के साथ घर में सो रही उनकी 15 वर्षीया नाबालिग बेटी को गांव के ही एक दूसरे समुदाय का युवक जबरन लेकर चला गया। मामला थाने में पहुंचा तो युवक समेत तीन लोगों पर बहला-फुसलाकर युवती को भगाने का केस दर्ज कर लिया गया। इसके बाद पुलिस सुस्त पड़ गई।
आगे की कार्रवाई थाने से न होने पर मां का विश्वास उठा तो शनिवार को वह कचहरी पहुंची। अपनी नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए प्रार्थना पत्र के साथ एसपी कार्यालय में मिली मां नें बताया कि वह अपनी 15 साल की बेटी के साथ घर में रह रही थी। उसके गांव के ही विशेष समुदाय के युवक ओसामा ने 27 जुलाई को पहले घर पर आकर धमकी दिया। रात में दोबारा आया तो उसकी बेटी का हाथ पकड़कर घर से उठा ले गया। इसकी शिकायत उसके घर करने पहुंची तो परिजनों ने धमकी देते हुए भगा दिया। बाद में सूचना पुरानी बस्ती पुलिस को दी गई। पुलिस ने धारा का अल्पीकरण करते हुए गांव के आरोपी युवक ओसामा, भाई वसीम और पिता वलीउल्लाह के नाम बहला-फुसलाकर लड़की भगाने का केस दर्ज किया। लेकिन, इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक के परिजनों को हिरासत में लेने के कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। आठ दिन बीत गए उसके बेटी का कुछ पता नहीं चला। पीड़िता अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रही है। उनका कहना है कि उनकी बेटी नाबालिग है। उसका जबरन धर्मांतरण कराकर शादी भी की जा सकती है। पुलिस इस मामले में सक्रियता नहीं दिखा रही है।

गायब नाबालिग बेटी की मां नें कहा कि उनकी नाबालिग बेटी को सरेआम घर से उठा ले जाने के मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है। वह बेहद गरीब है और उतना जानकार भी नहीं है कि उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचा सकें। आरोपी युवक और उसके परिवार के लोग समृद्धि है। लकड़ी के बड़े ठेकेदार है। इसलिए पुलिस भी उनके प्रभाव में है।

पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। जिससे लाेकेशन नहीं मिल पा रहा है। फिर भी प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
महेश सिंह, थानाध्यक्ष, पुरानी बस्ती।

error: Content is protected !!