जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर,आठ अगस्त से होंगी डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं

∆∆•• करीब चार हजार प्रशिक्षु शिक्षक होंगे परीक्षा में शामिल

बस्ती

डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) का परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा नियामक प्राधिकारी नें जारी कर दिया है। आठ अगस्त 2024 से डीएलएड प्रथम और 12 अगस्त से डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी। जो 14 अगस्त तक चलेगी।परीक्षा में शहर के करीब 27 कॉलेजों में पढ़ने वाले लगभग चार हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनके लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक दिन दो से तीन परीक्षाएं होंगी। जिले में 27 डीएलएड कालेज संचालित हैं। प्रथम सेमेस्टर के लिए 2568 प्रशिक्षु पंजीकृत है। आठ अगस्त से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी । जिसके लिए जिले सात विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें जीजीआईसी, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज, खैर इंटर कालेज, जीआरएस इंटर कालेज, शिवहर्ष किसान इंटर कालेज ,श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कालेज और हंसराज इंटर कालेज गनेशपुर में परीक्षा होगी। पहले दिन दो पाली में परीक्षा होगी। पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक बाल विकास और दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक शिक्षण अधिगम के सिद्धांत की परीक्षा होगी। दूसरे दिन 9 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक विज्ञान, दिन में 11:30 से 12:30 बजे तक गणित और दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक सामाजिक अध्ययन की परीक्षा होगी।
तीसरे और अंतिम दिन 10 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक हिंदी, 11:30 बजे से 12:30 बजे तक संस्कृत या उर्दू और 2 से 3 बजे तक कंप्यूटर की परीक्षा होगी।

जबकि तीसरे सेमेस्टर में लगभग 1412 प्रशिक्षु पंजीकृत है। जिनकी परीक्षा 12 अगस्त से प्रारंभ होगी। पहले दिन 10 से 12 बजे तक शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार और 1:30 से 3:30 बजे तक समावेशी शिक्षा की परीक्षा होगी।

डायट प्राचार्य संजय शुक्ला के अनुसार डीएलएड परीक्षा कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले और तीसरे सेमेस्टर को मिलाकर लगभग लगभग चार हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्यालय से जिले के सात विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

error: Content is protected !!