पत्नी एवं दोस्तों के साथ होटल के स्वीमिंगपूल में गए डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पत्नी एवं दोस्तों के साथ होटल के स्वीमिंगपूल में नहा रहे डाक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना अंतर्गत होटल माधव मुकुंद के स्वीमिंगपूल में रविवार की शाम करीब चार बजे डा.प्रतीक तिवारी बेहोशी के हालत में पाए गए। डॉ.प्रतीक के बेहोश होने पर दोस्तों नें पुलिस को सूचना दिया, आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस नें बेहोश चिकित्सक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों नें प्रतीक तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

मृतक डाक्टर आलमबाग के निवासी बताए जा रहे हैं। डाक्टर के बेहोशी के समय होटल में उनकी पत्नी एवं दोस्त मौजूद थे।

error: Content is protected !!