अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती
पुलिस के इकबाल को धत्ता बताते हुए दो पक्ष ऐसे भिड़े कि थानाध्यक्ष ही घायल हो गए। पूरा मामला जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत लोनीहाटा ग्राम का है, जहां पर रविवार की देर रात दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चल रहे थे कि इसी बीच सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष भी पहुंच गए। इसी दौरान बीच-बचाव करते हुए वह भी घायल हो गए।
थानाध्यक्ष के घायल होने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही घटना में संलिप्त आधा दर्जन लोगों को पुलिस नें हिरासत में लिया है।