नृत्य, गीत व संगीत के बीच महिलाओं नें मनाया सावन उत्सव

∆∆••फ्रेंड्स क्लब की महिलाओं नें देर रात तक जमाया रंग

बस्ती

जनपद मुख्यालय पर रौता चौराहा के उपवन में रविवार की शाम फ्रेंडस क्लब की महिलाओं के नाम रहा। यहां सावन का उत्सव महिलाओं ने मनाया। कजरी, नृत्य गीत व संगीत की छटा सजी तो देर रात तक महफिल जमी रही। महिलाओं नें सावन उत्सव को खूब रंग जमाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ से हुई । नम्रता, रश्मि , सरिता, रेखा नें इसे अपना स्वर दिया। क्लब की अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव का स्वागत रूपम श्रीवास्तव और अर्चना नें माला पहनाकर किया । क्लब की संस्थापक अपराजिता का स्वागत नम्रता और रश्मि नें पुष्प गुच्छ देकर किया ।
अपराजिता सिन्हा ने कहा की फ्रेंड्स क्लब हर साल सावन का यह कार्यक्रम सजाता है। सावन के स्वागत में झूला से लेकर श्रृंगार आदि किया जाता है। आधुनिक परिवेश में भी सावन के झूले की याद कार्यक्रम के माध्यम से करते हैं।

विभा नें कहा कि सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती का महीना होता है जिसका सांस्कृतिक महत्व हमारे सनातन धर्म में युगों युगों से रहा है । यह सावन का महीना हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए है । सावन महीने में हरे रंग का श्रृंगार महिलाएं करती हैं ।

फ्रेंड्स क्लब की उपाध्यक्ष नम्रता श्रीवास्तव नें इस सांस्कृतिक उत्सव में आई सभी महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा की यह उत्सव मना कर हम लोग अपनी संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास करते रहेंगे ।

कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को मेंहदी लगाने के महावर भी सभी के पैरो में लगाया गया। महिलाओं ने मिलकर कजरी के गीत गाए । झूला झूलते हुए महिलाए ” पिया मेहंदी मंगा दे मोतीझील से ” गाने को गाकर सावन की मस्ती में झूमती नजर आई ।
कार्यक्रम का संचालन क्लब की कोषाध्यक्ष रश्मि सिंह नें किया। इस मौके पर सुनीता श्रीवास्तव, रेनू गुप्ता, कविता गुप्ता, सन्नो श्रीवास्तव, सुमन, प्रतिमा सिंह, वीना मिश्रा दीपमाला, पल्लवी सहित तमाम महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

error: Content is protected !!