लखनऊ जाने के लिए घर से निकले पूर्व प्रधानाध्यापक चार दिन से हुए गायब

बनकटी, बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत खोरिया ग्राम निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक अयोध्या प्रसाद पांडेय विगत दो अगस्त को घर से देईसांड़ बाजार आकर लखनऊ जाने के लिए निकले थे, किंतु चार दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या प्रसाद पांडेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरादपुर एवं पूर्व संकुल प्रभारी न्याय पंचायत डीहीखोर, विकास खंड बनकटी में तैनात थे। उनके गायब होने से परिवार में चिंता का माहौल है। अगर कहीं भी उनकी सूचना मिलती है तो कृपया मोबाइल नंबर 7860213285 पर सूचित करें।

error: Content is protected !!