करीब सवा लाख निजी वाहन पूरी कर चुके हैं आयु, अभी तक नहीं कराया दोबारा पंजीकरण

बस्ती

जनपद में 1.13 लाख निजी कार व बाइकों जल्द ही कार्रवाई होने वाली है। जिले में 1 लाख 13 हजार 377 वाहन ऐसे हैं जो 15 व 20 वर्ष की निर्धारित आयु सीमा पूरी कर चुकी हैं। इन वाहनों का दोबारा पंजीयन भी नहीं कराया गया है। इनमें 53 हजार 719 कारें व 59 हजार 658 बाइक शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वाहन अभी भी सड़कों पर चल रही हैं। जो पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ावा दे रही हैं। विभाग के अनुसार, कार व बाइक की आयु सीमा 15 वर्ष निर्धारित की गई है। 15 साल बाद कुछ लोग दोबारा पंजीयन करवाकर पांच साल के लिए वैधता प्रमाण पत्र जारी करवा लेते हैं। लेकिन, यदि बिना पंजीकरण यदि यह वाहन चलते हुए पाए गए तो 5 हजार रुपये पेनॉल्टी और अन्य कार्रवाई की जाएगी।

आयु सीमा पूरी कर चुके वाहनों के दोबारा पंजीयन के लिए कार व बाइक का कम से कम थर्ड पार्टी बीमा होना अनिवार्य है। उस पर एचएसआरपी यानी कि हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगा होना जरूरी है। बिना इसके दोबारा पांच साल के लिए पंजीयन नहीं हो पाएगा।
पंंकज सिंह, एआरटीओ बस्ती

error: Content is protected !!