बस्ती
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब लाभार्थियों को पच्चीस हजार रुपये की धनराशि मिलेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुनीता सिंह के अनुसार पहले यह धनराशि पंद्रह हजार रुपये मिलती थी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत छः श्रेणियों में धनराशि का भुगतान किया जाएगा।
प्रथम श्रेणी जन्म होने पर 5 हजार, द्वितीय श्रेणी एक वर्ष तक का टीकाकरण पूर्ण होने पर 2 हजार, तृतीय श्रेणी कक्षा एक में प्रवेश लेने पर 3 हजार, चतुर्थ श्रेणी कक्षा छह में प्रवेश पर 3 हजार, पंचम श्रेणी कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 5 हजार और षष्टम श्रेणी 10वीं अथवा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर 2 वर्षीय डिप्लोमा या स्नातक में लेने पर 7 हजार रुपये दिए जाएंगे। बताया कि योजना का लाभ प्रदेश के स्थायी निवासी ही ले सकते हैं। जिन परिवारों की बार्षिक आय 3 लाख तक हैं। उन्हें ही इसका लाभ दिया जाएगा। एक परिवार में अधिकतम दो बच्चियों को ही लाभ दिया जाएगा। लाभ के लिए https://mksy.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।