सीने पर बनवाया है बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की फोटो
बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाने के सामने एक युवक का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। आरोपी युवक को जिले की एसओजी और स्वाट टीमें रविवार सुबह से दिन भर खोजती रहीं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की अखबार पुष्टि नहीं कर रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक हरैया थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाने के सामने एक युवक नें तमंचा लहराते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर रविवार की सुबह वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही कप्तानगंज थाने से लेकर जनपद की पुलिस चर्चा में आ गई। युवक थाने के गेट पर तमंचा लहराते हुए रील बना लिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। रविवार की सुबह से कप्तानगंज पुलिस और जिले की अन्य टीमें आरोपी युवक की पहचान करने में जुट गई हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे के अनुसार आरोपी युवक की पहचान कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।