पुलिसकर्मी की प्रेमिका नें हाथ में पिस्टल लेकर,मेरो बालम थानेदार चलावे जिप्सी… गाने पर बनाया रील

रील बनाने वाले प्रेमी जोड़े को ढ़ूंढ़ रही है पुलिस

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

वर्तमान समय में पुलिस कर्मी हैं कि विभाग की इज्जत लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ताजा परिदृश्य में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस विभाग की खूब किरकिरी हुई है। एक ऐसे ही घटनाक्रम में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बाकायदे वर्दी पहने हुए अर्धनग्न स्थिति में बैठी हुई युवती के साथ बैठा हुआ है और युवती पिस्टल से खेलते हुए उसे इधर-उधर घुमा रही है तथा नेपथ्य में गाना बज रहा है “मेरो बालम थानेदार, चलावे जिप्सी”… गाने के बोल पर युवती अभिनय मुद्रा में है और पास बैठा पुलिस कर्मी मंद-मंद मुस्कुरा रहा है।
उक्त वीडियो कहां का है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है।

error: Content is protected !!