∆∆•• सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन उपाध्याय नें जिलाधिकारी से किया शौचालय हटाने की मांग
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जिला एकीकरण समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन उपाध्याय नें जिलाधिकारी से मांग किया है कि बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अगौना में स्थित आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पुस्तकालय एवं शोध भवन में उनकी प्रतिमा के निकट से शौचालय को हटवाया जाए । इसके साथ ही प्रतिमा स्थल तक जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जाए।
उक्त मामले को लेकर अर्जुन उपाध्याय नें कहा है कि हिन्दी साहित्य के आलोचना सम्राट आचार्य रामचन्द्र शुक्ल अपने जन्म स्थली अगौना में ही उपेक्षा के शिकार है। तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नें वर्ष 2001 में आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पुस्तकालय एवं शोध भवन का शिलान्यास किया था एवं मण्डलायुक्त विनोद शंकर चौबे नें अगौना के विकास और आचार्य राम चन्द्र शुक्ल की स्मृतियों को सहेजने की दिशा में अनेक कार्य किया। दुर्भाग्य से कुछ लोग आचार्य शुक्ल के महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं। आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पुस्तकालय एवं शोध भवन में उनकी प्रतिमा के निकट शौचालय बनवा दिया गया है। इसे लेकर ग्रामीणों और साहित्यकारों सहित प्रबुद्ध वर्ग में रोष है।
शौचालय का दरवाजा श्री शुक्ल की प्रतिमा के सामने से खुलता है। उन्होने मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पुस्तकालय एवं शोध भवन में स्थित श्री शुक्ल की प्रतिमा के सामने से शौचालय को अन्यत्र हटवाया जाए। कहा कि आजादी के अमृत काल में आचार्य शुक्ल जैसे विद्वान की प्रतिमा का अपमान अपने ही घर में दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है।