अजीत पार्थ न्यूज वाराणसी
श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क लिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के प्रकरण को प्रशासन नें गंभीरता से लिया है। मंदिर प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद शुक्ला की तहरीर पर अफवाह फैलाने के आरोप में नौ नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक पुलिस नें अजय शर्मा, आशीषधर, रति हेगड़े, विक्रम, अवधेश शर्मा, आरती अग्रवाल व हेमा और दो अन्य समेत विभिन्न अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर के मुताबिक साजिश के तहत विगत 2 मार्च को अजय शर्मा के नाम से दान के रुप में दिए गए पांच सौ रुपये की रसीद को आधार बनाकर स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क लिए जाने की अफवाह फैलाई गई। इससे मंदिर प्रशासन, ट्रस्टीगण, जनप्रतिनिधियों और शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। साजिशकर्ताओं के सोशल मीडिया के सक्रिय सहयोगी भी इसमें शामिल रहे, जिससे आम जनमानस में काशी विश्वनाथ प्रशासन के प्रति आक्रोश की भावना देखी गई।