∆∆•• बाइक द्वारा नए नवेले ससुराल से वापस आ रहा था घर
अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत मुंडेरवा-लालगंज मार्ग पर मनिकौरा कला ग्राम के पास शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व वैवाहिक बंधन में बंधे कृष्णा 24 पुत्र अवधराज निवासी ग्राम भिटहा, थाना लालगंज, जनपद बस्ती अपने ससुराल ग्राम भवडांड़, थाना दुधारा, जनपद संत कबीर नगर से मुंडेरवा बाजार के रास्ते अपने घर ग्राम भिटहा आ रहा था,अभी वह प्लैटिना बाइक से मनिकौरा कला ग्राम के पास ही पहुंचा था कि आगे चल रहे पिकअप वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप से टकरा गया, टकराने के बाद वह सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कृष्णा का विवाह विगत जुलाई माह में हुआ था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। युवक के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुंडेरवा अभिमन्नु सिंह नें शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।