मामूली विवाद में युवक के प्राइवेट पार्ट में लगा दिया कम्प्रेशर, पेट फूलने से हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

मामूली विवाद में फैक्ट्री में साथ काम करने वाले साथियों नें ऐसा हैवानियत का खेल खेला कि युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद के बन्नादेवी थाना अंतर्गत एलमपुर गढ़िया निवासी वीरपाल 33 गभाना स्थित कोनार के एक फैक्टरी में काम करता था। शनिवार की सुबह साथ में काम करने वाले साथियों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद आरोपियों नें उसकी पिटाई करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर लगा दिया और काफी देर तक उसके शरीर में हवा भरते रहे, जिसके कारण वीरपाल का शरीर फूल गया और बेहोश हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे बड़े भाई राकेश नें छोटे भाई वीरपाल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जेएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां से उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया, लेकिन परिवार वाले उसे दूसरे निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसकी पेट की नसे फट गई जिससे उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गभाना रंजन शर्मा का कहना है कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!