अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के गौर थाना अंतर्गत माझा मानपुर ग्राम के भरहिया पुरवा में सोमवार की भोर में करीब चार बजे मूसलाधार बारिश के चलते टीन शेड का रिहायशी मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया, जिससे उसके नीचे सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों में से चार लोग दबकर घायल हो गए। दुर्घटना में एक किशोरी सही सलामत बच गई है। घायलों को इलाज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना के माझा मानपुर ग्राम के भरहिया पुरवा निवासी स्व.मनीराम यादव की पत्नी अनारपती देवी अपने चार बच्चों के साथ रोज की तरह रात में सो रही थी,भोर में अचानक तेज बारिश के चलते एकाएक टीन शेड का मकान ढह गया, जिससे उसके नीचे परिवार के चार सदस्य दब गए, जबकि 14 वर्षीया रितू पूरी तरह से बच गई।हादसे में दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तो देखा परिवार के सभी लोग दीवाल के नीचे दबे हुए हैं।किसी तरह से लोगों नें सभी को बाहर निकाला। घटना में नीतू यादव 24 व रामधीरज यादव 22 को काफी गंभीर चोटे आई है,जबकि मुकेश यादव 18 व अनार पति देवी 58 को मामूली चोटे आई हैं। सभी घायलों को जनपद मुख्यालय पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना ग्राम प्रधान सुभाष चौधरी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता रामसहाय उर्फ बंधु चौधरी नें एसडीएम हरैया,हल्का लेखपाल एवं गौर पुलिस को दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक पिंटू पांडेय नें बताया कि घटनास्थल का सर्वे कर रिपोर्ट एसडीएम हर्रैया को भेज दिया गया है।
गौर क्षेत्र के माझा मानपुर गांव में बारिश के चलते टीन शेड का मकान गिरने से एक ही परिवार के कुछ लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को भेजा गया था।जिसकी सर्वे रिपोर्ट आ गई है ।पीड़ित परिवार को बहुत जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।
विनोद कुमार पांडेय उपजिलाधिकारी हर्रैया