अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे तेज रफ्तार कार आगे चल रही डीसीएम में पीछे से घुस गई, जिससे जोरदार हादसा हो गया और उक्त हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के छावनी थाना अंतर्गत सोनबरसा ग्राम में स्थित इंटर कॉलेज के सामने अयोध्या की तरफ जा रही डीसीएम तथा उसके पीछे चल रही तेज रफ्तार कार डीसीएम के अचानक ब्रेक ले लेने के कारण भयंकर रूप से पीछे से घुस कर चकनाचूर हो गयी तथा वाहन में सवार युवक आदित्य निवासी बुधई, थाना कप्तानगंज की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही इसी थाना क्षेत्र के दुबौली निवासी अंकुर, सत्यम तथा अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को मार्ग से हटवाया और आवागमन को बहाल कराया । जानकारी के अनुसार उक्त चारों युवक अयोध्या दर्शन करने हेतु जा रहे थे। युवक की असामायिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।