काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष पर मदरसे के छात्रों नें निकाला जागरूकता रैली

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

विकास खंड बनकटी अंतर्गत मदरसा अरबिया अगले सुन्नत अशरफुल उलूम अशरफ नगर डिवहारी में मंगलवार को
मदरसे के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा झंडा लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रधानाचार्य मोहम्मद समीम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बहुत सारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों नें वतन पर बलिदान होने के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया था, जिसमें काकोरी काण्ड के स्वतंत्रता सेनानी प्रमुख हैं। इस दौरान छात्र छात्राओं नें हर घर पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए अपील किया।

रैली में प्रमुख रूप से नईम अहमद, डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी, मोहम्मद आरिफ, नजमुद्दीन,मोहम्मद अनीस, महमूद अहमद,जमाल अहमद, सैय्यद मोहम्मद उबैस, मुजीबुल्लाह, मोहम्मद उस्मान,अकील अहमद, कमरे आलम, मोहम्मद जमाल,अजय कुमार, कलीमुल्लाह, सुभान अल्लाह सहित मदरसे के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!