अयोध्या भक्तिपथ पर लगे 3800 बैंबू लाइट हुए चोरी,कम्पनी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी अयोध्या

पावन नगरी अयोध्या के रामपथ और भक्तिपथ पर लगी हुई बैंबू लाइट्स और गोबो प्रोजेक्टर लाइट्स के गायब होने के बाद कंपनी के कर्मचारी नें पुलिस में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

फाइल फोटो 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने थाना राम जन्मभूमि में तहरीर दिया है। शेखर शर्मा के मुताबिक रामपथ और भक्तिपथ पर लगे बैंबू लाइट और गोबो प्रोजेक्टर लाइट गायब हो गए हैं। लाइट्स की चोरी होने की वारदात के बाद पुलिस असमंजस की स्थिति में है, क्योंकि यह सभी लाइट्स शहर के मुख्य रास्तों पर लगाई गई थी।

पुलिस को दिए प्रथम सूचना के अनुसार राम पथ पर कुल 6400 बैंबू लाइट्स लगी हुई थी, वहीं भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट्स लगे हुए थे, हाल ही में जब गणना की गई तो लाइट्स के गायब होने का मामला सामने आया है। शेखर नें पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि रामपथ और भक्तिपथ पर लगी लाइट्स में से कुल 3800 बैंबू लाइट्स और 36 गोबो लाइट प्रोजेक्टर गायब हुए हैं।

error: Content is protected !!