अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विशेष आयोजनों के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश मंगलवार को जारी किया गया है। आदेश के अनुसार विशेष दिनों पर एक भी मिनट के लिए पूरे प्रदेश में नहीं कटेगी बिजली ।
यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ.आशीष कुमार गोयल नें प्रदेश के सभी डिस्काम को यह निर्देश जारी किया है। आदेश के अनुसार पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और केस्को को उक्त निर्देश जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस अर्थात 15 अगस्त, रक्षाबंधन 19 अगस्त, जन्माष्टमी 26 और 27 अगस्त एवं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25,30,31अगस्त को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिया गया है।