∆∆•• विश्व स्तरीय होंगी सुविधाएं
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
रामलला मंदिर बनने के बाद पावन नगरी अयोध्या में श्री राम लला पार्क बनने जा रहा है। करीब 6.86 एकड़ में बनने जा रहा यह पार्क बेहद खूबसूरत और आधुनिक डिजाइन का होगा। इस पार्क की लागत करीब 15 करोड़ बताया जा रहा है। इसकी विशेषता यह है कि इसमें ओपन जिम, कैफेटेरिया, लाइट एंड साउंड शो, किड्स प्ले एरिया समेत अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं का भरपूर आनंद मिल सके। इस पार्क में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यहां पर रामायण काल के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, साथ ही पार्क में लेगेसी साइट पर बनाया जाएगा, जहां हर तरफ भगवान श्री राम से जुड़ी मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। यहां आने वाले लोगों को अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। पार्क में योग के लिए भी जगह बनाया जाएगा । वहीं विभिन्न देशों में पूजे जाने वाले भगवान राम के स्वरूप की प्रतिमाएं भी लगाई जाएंगी।