रामलला की मूर्ति के शिल्पी अरुण योगीराज को अमेरिका नें वीजा देने से किया मना

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति का निर्माण करने वाले भारत के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज को कथित तौर पर अमेरिका नें वीजा देने से मना कर दिया गया है। मूर्तिकार अरुण योगीराज को बीस दिन की यात्रा पर अमेरिका जाना था। हालांकि, अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामनें नहीं आया है।

उल्लेखनीय है कि रामलला की मूर्ति के शिल्पी मूर्तिकार अरुण योगीराज के वीजा आवेदन को अस्वीकार करने के लिए युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका नें कोई आधिकारिक कारण भी नहीं बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण योगीराज नें रिचमंड, वर्जीनिया में एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूटस ऑफ अमेरिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लगभग दो महीने पहले वीजा के लिए आवेदन किया था। हालांकि, दस अगस्त को बिना किसी कारण का हवाला दिए उनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया था।

उधर, आयोजकों नें अरुण योगीराज को वीजा न मिलने पर हैरानी जताई है। योगीराज का परिवार, खासतौर पर उनकी पत्नी सम्मेलन के लिए पहले से ही अमेरिका में ही हैं। उन्होंने भी वीजा न मिलने पर हैरानी जताई है। परिवार का कहना है कि अरुण योगीराज पहले भी बिना किसी समस्या के इसी तरह के कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं।

error: Content is protected !!