अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
स्वतंत्रता दिवस के दिन अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि थाने पर अचानक थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बंदर बैठ गया, बंदर की छवि में हनुमानजी का रुप मानकर थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय नें तत्काल सैल्यूट किया, जिसकी किसी नें फोटो खींच लिया, जी स्वाधीनता दिवस पर काफी ट्रेंड में है। उक्त बंदर काफी देर तक थानाध्यक्ष कक्ष में इधर-उधर खेलने के बाद चला गया, जिसकी काफी चर्चा है।