स्वतंत्रता दिवस पर एसडीएस पब्लिक स्कूल खड़ौहा नें निकाला 151 मीटर लंबी शोभायात्रा

∆∆•• मनमोहक झांकियां देखते रहे दर्शक

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड बनकटी के महादेवा बाजार में 151 मीटर लम्बी विशाल तिरंगा यात्रा एस.डी.एस. पब्लिक स्कूल खड़ौहा द्वारा निकाला गया । तिरंगा यात्रा दो किलोमीटर दूरी तक छात्र-छात्राओं द्वारा श्रृंखला बनाकर वीर शहीदों के नारे एवं भारत माता की जयघोष के साथ बड़े ही उत्साह पूर्वक निकल गया।

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ थाना प्रभारी लालगंज सुनील कुमार गौड़ एवं थाना प्रभारी मुण्डेरवा अभिमन्यु सिंह , महादेवा चौकी प्रभारी अवनीश सिंह , सब इंस्पेक्टर कमल राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया गया । इस दौरान महादेवा बाजार एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा बच्चों पर पुष्प वर्षा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं महादेवा चौराहे पर इस विशाल यात्रा का स्वागत महादेवा के व्यापारियों द्वारा शंखनाद कर किया गया । तिरंगा यात्रा में सुभाष चंद्र बोस , चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, भारत माता, सरस्वती जी, भगत सिंह सहित कारगिल विजय की झांकी एवं बच्चों द्वारा अलग-अलग धुन में बैंण्ड बजाकर लोगों के लिए आकर्षित किया।

तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत एवं भारत माता की जय नारों से क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया था । 151 मीटर लंम्बे तिरंगे को बच्चों द्वारा अपने हाथों में पकड़ कर चलते देख राहगीर एवं क्षेत्र के लोग भावविभोर हो गए ।

इस दौरान एस.डी.एस. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शैलेश उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य जी.के.शुक्ला नें बताया कि लगभग 4525 छात्र-छात्राएं उक्त तिरंगा यात्रा में सहभागी हुए।

error: Content is protected !!