चोरी से प्रेमिका के घर में घुसे प्रेमी को परिजनों नें तख्त में बांधकर पीटा, पुलिस नें छुड़ाया

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

इश्क का भूत ऐसा सिर पर सवार होता है कि संबंधित को आगे-पीछे कुछ भी नहीं दिखाई देता। ताजा मामला देवरिया जनपद का है, जहां पर इश्क में अंधे एक प्रेमी नें अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर में चोरी से घुस गया, जानकारी होने पर परिजनों नें युवक की जमकर पिटाई किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बसडीला ग्राम में एक युवक अपनी प्रेमिका के घर में घुस गया। प्रेमिका के घर के लोग अभी सोए नहीं थे। आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो कमरे में युवक को देखकर आग-बबूला हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

उन्होंने युवक की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इससे भी लड़की के घर वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो, उन्होंने पकड़े गए युवक को रस्सी से तख्ते के पाए से बांध दिया। इसी दौरान रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दे दिया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई।

निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के अनुसार वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। अभी तक उक्त मामले में किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच कराई जा रही।

error: Content is protected !!