दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं यूरो किड्स के छात्र-छात्राओं नें भगवान कृष्ण की वेशभूषा में लोगों का मनमोहा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेड़िया रोड निकट अर्चना हॉस्पिटल में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा भगवान कृष्ण एवं राधारानी की वेशभूषा धारण कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अमर मणि पांडेय एवं प्रधानाचार्य अर्चना पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पूजन तथा आरती करने के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

इस दौरान प्रधानाचार्य अर्चना पांडेय नें कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हमें ये याद दिलाता है कि हमें अपने जीवन में कैसे सुधार करना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक्राग होना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे भगवान कृष्ण की वेशभूषा में सजकर उनके जीवन से जुड़ी कहानियां एवं भजन गाए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की शैक्षणिक प्रभारी दिव्या पाठक द्वारा धन्यवाद संदेश के साथ हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्निका, साची, सचिका, देवेश, रघुराज, सोनाक्षी, शुभिका, वेदांश, रोशन सहित शिक्षक अविनाश पांडेय, नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, ऋचिका सिंह, पूजा शुक्ला, अंकिता श्रीवास्तव, रामाशीष चौधरी, सुमन गुप्ता, आराध्या सिंह मौजूद रहे।

error: Content is protected !!