अतिरिक्त कक्षा बनवा रहे प्रधानाध्यापक से खंड शिक्षा अधिकारी नें मांगा तीस हजार रुपये घूस, शिक्षक के मना करने पर बीईओ नें कहा करा दूंगा सस्पेंड

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

भ्रष्टाचार की जड़े कितने नीचे तक पहुंच गई है कि अधिकारी अपने मातहत से घूस लेने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली जनपद का है, जहां के डलमऊ विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अचाकापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक मिश्रा द्वारा अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है।

इसी दौरान विद्यालय पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक नें संबंधित अध्यापक से तीस हजार रुपये नकद की मांग कर दिया। अध्यापक द्वारा उक्त रुपये देने में असमर्थता जताने पर खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक द्वारा धौंस देते हुए कहा कि तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई कराते हुए सस्पेंड करा दूंगा और तुम्हारे बच्चे भूखे मर जाएंगे।

उक्त घटना के बाद पीड़ित अध्यापक नें स्थानीय थाने सहित उच्चाधिकारियों को न्याय के लिए शिकायती पत्र प्रेषित किया है।

error: Content is protected !!