अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
कभी-कभी ऐसा अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आ जाता है कि आला अधिकारी भी उहापोह की स्थिति में आ जाते हैं और उनसे कुछ कहते नहीं बनता।
ताजा मामला जौनपुर जनपद के लपरी शाहगंज क्षेत्र का है, जहां के नायब तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सरोज के प्राइवेट मुंशी राजाराम यादव द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर यह मांग किया गया है कि नायब तहसीलदार के लिए घूस के रुपये वह आम जनता से लड़-झगड़ और मारपीट कर वसूलता है, जिसमें उसके नीचे अविनाश यादव एवं अजीत यादव भी प्राइवेट मुंशी हैं, उन्हें संबंधित नायब तहसीलदार द्वारा एक हजार रुपये की रकम दी जाती है, जबकि उसे मात्र पांच सौ रुपये दिया जाता है। प्राइवेट मुंशी राजाराम यादव नें जिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में मांग किया है कि उसको भी वसूली की राशि में से 1000 रुपये प्रतिदिन के दर से दिलवाया जाए।
शिकायती प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जिलाधिकारी नें उप जिला अधिकारी शाहगंज को उक्त मामले की जांच के लिए आदेशित किया है।