अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महसों चौकी के खलंगवा पुरवे पर शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ प्राप्त हुआ। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान अशोक वर्मा द्वारा चौकी प्रभारी अनस अख्तर को दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी नें थानाध्यक्ष लालगंज को सूचना देकर शव को पेड़ से उतरवा कर शिनाख्त का प्रयास किया, थोड़ी ही देर में शव की पहचान जितेंद्र उर्फ पद्दन 26 पुत्र उदलेश के रूप में हुई। जो की खलंगवा पुरवे के खटीक टोले का निवासी था। युवक नें किन परिस्थिति में आत्महत्या किया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । पुलिस नें शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।