∆∆•• एसडीएम की बात पर सहमत हुए किसान, निर्माण के समय से ही बंद पड़ा था कार्य
∆∆•• मुआवजे की मांग को लेकर किसानों नें रोक दिया था निर्माण कार्य
अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता पौली संतकबीरनगर
क्षेत्र के तेलिया गंज से मड़पौना तक राम जानकी मार्ग का निर्माण किसानों ने लंबे समय से रोक रखा था। जिससे सड़क बनने में कठिनाई आ रही थी। शुक्रवार को किसानों को समझाने एसडीएम धनघटा पहुंचे। लम्बी वार्ता के बाद एसडीएम और किसानों के बीच वार्ता सफल हुई। जिससे बन्द पड़ा राम जानकी मार्ग का निर्माण एनएच विभाग द्वारा पुन: शुरू करने का रास्ता साफ हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व में राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जिले के रामपुर बारह कोनी से शुरू हुआ था। मुश्किल से दो किलोमीटर सड़क के आगे आने के बाद निर्माण कार्य को परसा गांव के किसान रोक दिए थे। जिसका निस्तारण एसडीएम ने मौके पर पहुंच किसानो से वार्ता कर हल करा दिया था। फिर सड़क का निर्माण आगे बढ़ा लगभग पांच किलोमीटर आगे तेलिया गंज मड़पौना मे सर्किल रेट के अनुसार अधिग्रहित जमीन के मुआवजा की मांग करते हुए किसानो नें सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया था।कार्यदायी संस्था द्वारा सुलह-समझौते की तमाम कोशिशें की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद करीब एक किलोमीटर सड़क निर्माण को छोड़कर आगे कार्य शुरू किया गया। तभी से यहां पर सड़क रुकी पड़ी हुई थी। शुक्रवार को एसडीएम धनघटा रमेशचन्द्र, तहसीलदार योगेन्द्र पांडेय नें मयफोर्स मड़पौना गांव में पहुंचकर किसानों से संपर्क किए। किसानों और एसडीएम के बीच चली दो घंटे के वार्ता के दौरान किसानों ने कहा कि सड़क किसानों की जमीन में गई हुई है। उसके संपूर्ण हिस्सा का मुआवजा सर्किल की रेट से चार गुना अधिक मिलना चाहिए। काफी समझाने-बुझाने के बाद समस्या का समाधान हुआ। किसानों के मान मनौवल के बाद एनएच विभाग बन्द पड़ी सड़क निर्माण का कार्य पुनः शुरू करेगा। इस मौके पर एन एच विभाग के अमित सिंह, अमित कुमार तिवारी,अरविन्द कुमार पौडवार, चौकी प्रभारी पौली रजनीश राय, एसआई आशुतोष मणि तिवारी, लेखपाल नागेन्द्र प्रसाद, विलास,ग्रीस चन्द्र चौबे, विनोद, राजन, राम नरेश,राम केशर, जगन्नाथ, रामकृष्ण, रामानन्द, श्याम सुन्दर, हरीराम, प्रकाश चन्द्र,चन्द्र प्रकाश समेत बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे।