प्रेमी के साथ दो बच्चों की मां हुई फुर्र, बच्चों को लेकर दर-दर भटक रहा पति

अजीत पार्थ न्यूज संवाद बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत अशोकपुर जेठूपुरवा ग्राम में दो बच्चों की मां बच्चों को छोड़कर प्रेमी के फरार हो गई। पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय थानें को दिए प्रार्थना पत्र में पति काशीराम नें गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के अशोकपुर के जेठूपुरवा गांव निवासी काशीराम पुत्र हरिद्वार निषाद नें दुबौलिया थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 18 मार्च को उसकी पत्नी मनीषा देवी घर से फरार हो गई है। पत्नी की काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता नहीं चल सका। पीड़ित पति काशीराम के अनुसार उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, मां के बगैर बच्चे बहुत रो रहे हैं, जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!