∆∆•• भाजपा से टिकट न मिलने पर हैं नाराज,आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नें उनके गाने को भुनाया
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
“जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे” गाने से देश दुनिया में खूब वाहवाही बटोरने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।उन्होंने कहा, कांग्रेस के लिए हमेशा मेरे दिल में साफ्ट कॉर्नर रहा है। मेरे मन में कांग्रेस है, साथ ही उन्होंने बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा, बीजेपी नें समाज में यह फैलाया कि मैं उनके के लिए गाना गाता हूं। भारतीय जनता पार्टी नें मेरे गाने का इस्तेमाल किया जिससे मुझे बहुत दिक्कतें सहनी पड़ी। आने वाले समय में यह स्पष्ट हो जाएगा कि मैं कहां जाऊंगा, फिलहाल मेरे मन में कांग्रेस है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ा झटका लगने की उम्मीद नजर आ रही है। “जो राम को लाए हैं,हम उनको लाएंगे” चर्चित गाने के गायक कन्हैया मित्तल नें भाजपा को झटका दे दिया है। गायक कन्हैया मित्तल का कहना है कि, मेरा मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा, मेरी हरियाणा में काम करने की इच्छा है, अगर बात बनती है तो हरियाणा में मैं कांग्रेस के साथ काम करना चाहूंगा।