दंत चिकित्सक के निधन पर हुआ कचहरी में शोकसभा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

मंडल के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ.केपी शुक्ला के निधन पर गुरुवार को एडीजीसी एससी,एसटी एक्ट बीरेंद्र बहादुर सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया। इस दौरान बीरेंद्र बहादुर सिंह नें कहा कि डा.शुक्ला बस्ती मंडल के सबसे पुराने दंत चिकित्सक थे। वह काफी मिलनसार, मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्तित्व थे। उनके असामयिक निधन से मंडल की अपूर्णनीय क्षति हुई है। डाक्टर साहब चिकित्सा क्षेत्र के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में संलग्न रहा करते थे। जनपद के सल्टौवा विकास खंड के बांसापार ग्राम के मूल निवासी डाक्टर साहब को जनपद से इतना लगाव था कि समस्त संसाधनों से परिपूर्ण होने के बाद भी वह जनपद मुख्यालय से कहीं अन्यत्र प्रेक्टिस करने नहीं गए। डाक्टर साहब की एकमात्र सुपुत्री मिली शुक्ला एवं दामाद दिल्ली में चिकित्सक हैं।

शोक प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से उमेश शुक्ल, अनिल पाण्डेय, योगेश शुक्ल, शैलेन्द्र पान्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा संतोष सिंह,कौशल पान्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी अजय श्रीवास्तव,चन्द्र पाल चौधरी, इन्द्रेश कुमार हैं।

error: Content is protected !!