∆∆•• परिवार में मचा कोहराम
अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता पौली संतकबीरनगर
जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत खरचा ग्राम निवासी एक परिवार में शुक्रवार की देर रात उस समय कोहराम मच गया जब एक युवक अपने मामा के लड़के के साथ बाइक से चारधाम यात्रा पर जा रहे पिता को बस पर बैठाने के लिए घर से बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महसों चौराहा जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक नें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई और बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के खरचा ग्राम निवासी श्याम बिहारी तिवारी शुक्रवार को चारधाम की यात्रा के लिए बस्ती जनपद के महादेवा चौराहे पर बस पकड़ने के लिए घर से करीब साढ़े नौ बजे रात को आटो से निकले। पिता को बस पर बैठाने के लिए देवेश पुत्र श्याम बिहारी (34)वर्ष अपने मामा के लड़के अंकुर के साथ बाइक से जा रहे थे। आटो एवं बाइक लगभग आधा किलोमीटर के फासले पर चल रहे थे। जैसे ही बाइक सवार देवेश एवं अंकुर मिश्रा पुत्र नरसिंह निवासी किन्नूभार, गोरखपुर लालगंज-महादेवा मार्ग पर हथियांव चौराहे के पहले सड़क पर बनी पुलिया पर पहुँचे थे कि सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक के चपेट में आकर दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे देवेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अंकुर गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची लालगंज पुलिस नें शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल अंकुर का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दुर्घटना करने वाले ट्रक की तलाश कर रही है। उक्त घटना से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।