पति गया था पान बेचने और पत्नी का फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत बोदवल बाजार में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बाजार निवासी रामू चौराहे पर पान की गुमटी में पान बेचता है। पान बेचकर रोज की भांति जब वह घर पहुंचा तो घर का दरवाजा बंद था, खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो उसकी पत्नी रंजू 20 फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली । घटना की सूचना उसनें मुंडेरवा पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी नें बताया कि फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है,सारी स्थिति लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगी।

error: Content is protected !!