आज का युवा कल का भविष्य: मुख्य चिकित्साधिकारी

∆∆•• दिशा यूनिट द्वारा आयोजित किया गया संगोष्ठी

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

नाको भारत सरकार एवं उ.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं दिशा यूनिट बस्ती द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर.के. दुबे की अध्यक्षता में सघन जागरूकता अभियान ‘‘4 की बात‘‘ के अंतर्गत जनपद स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन प्रदुम्न सिंह फार्मेसी कॉलेज संसारपुर, फुटहिया बस्ती के सभागार में किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमुख अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित एवं रिबन काटकर किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदुम्न सिंह फार्मेसी कालेज के मोइन अहमद एवं केशव जी द्वारा किया गया। प्रदुम्न सिंह फार्मेसी कालेज के प्रधानाचार्य नीलेश गुप्ता एवं प्रदुम्न सिंह कालेज ऑफ़ नर्सिंग के प्रधानाचार्य अजरा सिद्दकी द्वारा एसआईसी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी का बुके देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी नें बताया कि सघन जागरूकता अभियान आयोजित किए जाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य जीवन शैली के प्रेरित किया जाना है। उन्होंने बताया कि युवा हमारा भविष्य है, भविष्य सुधारने हेतु युवाओं को आज सुधारने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे रंगोली, पोस्टर मेकिंग एवं मॉडल प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में विभिन्न छात्रों नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं को मैडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश सिंह दिशा यूनिट, बस्ती नें बताया कि एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी का रोचक तरीके से प्रचार किये जाने के क्रम में महाविद्यालयों में ‘‘कदम समझदारी का वादा जिम्मेदारी का‘‘ की कड़ी में जागरूकता संगोष्ठी/सेमिनार का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ युवाओं को एचआईवी/एड्स संक्रमण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा अधिक जानकारी के लिए एचआईवी/एड्स टोल फ्री नं. 1097 के बारे में जानकारी दी गयी।

दिशा यूनिट बस्ती के सीएसओ सुभाष यदुवंशी नें बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के माध्यम से संचालित आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी, ओएसटी, सुरक्षा क्लीनिक के साथ ही लिंक वर्कर स्कीम, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना, सीएससी सहित अन्य इकाईयों ने अभियान को सफल बनाने में स्टॉल लगाते हुए प्रतिभागियों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया। संगोष्ठी के दौरान बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव के लिए लोगों को यूपीसैक की विभिन्न एजेंसियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

सघन जागरूकता अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी के दौरान आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी सेंटर,ओएसटी सेंटर, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र, ग्रामीण विकास सेवा समिति, उम्मीद संस्था एवं सीएससी के प्रतिनिधि ने 4 की बात को लेकर सभी को जागरूक करने हेतु उपस्थित लोगों से आवाह्न किया‌ गया।

error: Content is protected !!