अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी और अलर्ट के दृष्टिगत बस्ती जनपद में दिनांक 27 सितंबर से हो रही अतिवृष्टि एवं गर्जन के दृष्टिगत दिनांक 28 सितंबर को जनपद में संचालित समस्त बोर्डों के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के समस्त सहायता प्राप्त, गैर सहायतित एवं परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अनुमति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी नें पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार अगर कोई भी विद्यालय इस अवधि में खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एडवाइजरी के मुताबिक दिनांक 29 सितंबर को अतिवृष्टि की सूचना है, हालांकि उस दिन रविवार है, इस कारण विद्यालयों में वैसे भी अवकाश रहता है।