अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत दो दिन पूर्व अर्थात बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एक साथ विद्यालय में पढ़ने के लिए गई, दो सहेलियां अचानक गायब हो गईं। दोनों किशोरियों की उम्र पन्द्रह एवं सोलह वर्ष बताई जा रही है।
परिजनों के मुताबिक एक साथ पढ़ने गई दोनों सहेलियां विद्यालय में छुट्टी होने के बाद शाम को घर वापस नहीं लौटीं, जिसकी सूचना दोनों के परिजनों नें कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना के बाद पुलिस दोनों की काल डिटेल निकालने के साथ सीसीटीवी कैमरों में भी जांच कर रही है।
प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार दोनों किशोरियों के लापता होने की शिकायत मिली है। पुलिस परिजनों से पूछताछ करने के बाद समस्त बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। जांच के क्रम में दोनों के घर से स्कूल तक के सभी स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और जिले के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है। सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही दोनों का पता कर लिया जाएगा। दोनों किशोरियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जल्द ही मामले का अनावरण कर दिया जाएगा।