गोविंद नगर रेलवे अंडरपास के नीचे भरा पानी, दर्जनों गांव का आवागमन बाधित

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बस्ती रेलवे स्टेशन से मात्र कुछ किलोमीटर पर बने गोविंद नगर रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या 204 सी बहेरिया समपार फाटक के अंडरपास में शुक्रवार की देर रात हुए मूसलाधार बारिश में लबालब पानी भर गया है। जिससे उक्त समपार फाटक पार कर आने-जाने वाले करीब दर्जन भर गांवों के लोगों का आवागमन ठप हो गया है। सबसे बड़ी समस्या उक्त ग्राम के लोगों को वाहन लेकर आने-जाने की हो रही है, जिससे उनके दैनिक कार्य सम्पन्न नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीण किसी तरह से जान हथेली पर रखकर पैदल रेलवे ट्रैक पार कर अपना कार्य निपटा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि उक्त समपार फाटक का निर्माण रेलवे द्वारा कराया जा रहा है, और बगैर अंडरपास का काम पूर्ण किए समपार फाटक का निर्माण बंद कर दिया गया। अंडर पास में पानी भरे होने की वजह से ग्रामीणों नें रेलवे प्रशासन से आवागमन बहाल करने की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!