भारी बारिश से रिहायशी मकान पर गिरा पेड़, घर में सोए हुए लोग बाल-बाल बचे

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के कुदरहा विकास खंड अंतर्गत टेंगरहिया राजा ग्राम में शुक्रवार की देर रात भारी बारिश के कारण रमेश राजभर के रिहायशी सीमेंटेड पतरा रखे हुए मकान पर शीशम का एक पेड़ अचानक धराशाई हो गया, जिससे उक्त मकान में सोए हुए लोग दब गए। हल्ला गोहार मचने पर रात में ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में पहुंचकर मकान पर गिरे हुए पेड़ को हटाया गया और सभी लोगों को घर से बाहर निकल गया। उक्त दुर्घटना में लोगों को मामूली चोटें आईं।

error: Content is protected !!