अतिवृष्टि से डूबी हुई फसल के मुआवजा हेतु भाजपा नेता नें जिलाधिकारी को लिखा पत्र

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

विगत तीन दिनों से जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत किसानों की कीमती धान एवं गन्ने की फसल डूब जाने की वजह से अत्यधिक नुकसान हुआ है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इं.अरविंद पाल नें शनिवार को जिलाधिकारी बस्ती को पत्र लिखकर मांग किया है कि किसानों की फसलों का भौतिक सत्यापन कराकर उन्हें मुआवजा प्रदान करने की संस्तुति प्रदान किया जाए।

भाजपा नेता द्वारा पत्र में लिखे गए बयान के मुताबिक लगातार बारिश से गन्ने और धान की फसल नीचे गिर गई है और उसे पर मिट्टी तथा पानी चढ़ गया है, जिसकी वजह से किसानों का काफी नुकसान होने की आशंका है, इस कारण फसलों की पड़ताल कराकर किसानों को विशेष लाभ दिलाये जाने हेतु शासन में प्रस्ताव प्रस्तुत करने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!