ज्योतिष,कर्मकांड एवं वेदपाठियों के लिए रोजगार तलाशेगा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

ज्योतिष,कर्मकांड एवं वेदपाठियों के लिए रोजगार तलाशेगा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

अजीत पार्थ न्यूज वाराणसी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। इससे देश-विदेश के मंदिरों, मठों के महंतों व न्यासी जोड़े जाएंगे। उनके सामने विद्यार्थियों के ज्ञान का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इससे संस्कृत की पढ़ाई करने वाले छात्रों को उचित प्लेटफार्म मिलेगा।

वर्तमान समय में देश एवं विदेश के कई क्षेत्रों में कर्मकांड कराने के लिए विद्वान पुरोहित नहीं मिलते हैं। यही कारण है कि काशी के ब्राह्मणों की मांग देश-विदेश में है। नवरात्र और विशेष अवधि के दौरान विश्वविद्यालय के छात्र भी व्यस्त हो जाते हैं। देश के विभिन्न राज्यों में जाकर पूजा-पाठ कराते हैं। हालांकि ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है। संपर्क के अभाव में उन्हें उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन नें प्लेसमेंट सेल स्थापित करने की योजना बनाई है। ताकि कर्मकांड, ज्योतिष व वेद की पढ़ाई करने वाले छात्रों को उचित स्थान दिलाया जा सके।

कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी के अनुसार विश्वविद्यालय के छात्रों को उचित प्लेटफार्म दिलाने के लिए प्लेसमेंट सेल की स्थापना की योजना बनाई गई है। इसके माध्यम से छात्रों को स्थाई रोजगार दिलाने का प्रयास करेगा। इसके लिए प्लेसमेंट सेल को और सक्रिय किया जा रहा है।

error: Content is protected !!